नकली/अवैध तरीके से तैयार किये जा रहे उर्वरक खाद तथा आटा बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 07 अभियुक्त गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर थाना नई मंडी तथा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नकली/अवैध तरीके से तैयार किये जा रहे उर्वरक तथा आटा बनाने वाले गैंग के 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*
*1.* नवीन जैन पुत्र ईश्वर चंद जैन निवासी 64 प्रेम पुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुज़फ्फरनगर।
*2.* सन्नी पुत्र मदन लाल निवासी पटेल नगर थाना नई मंडी जनपद मुज़फ्फरनगर।
*3.* रोहित पुत्र रामपाल सैनी निवासी तुलसी नगर कुकडा थाना नई मंडी जनपद मुज़फ्फरनगर।
*4.* रमेश पुत्र रघुबीर निवासी बचन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
*5.* परविंदर पुत्र ओमप्रकाश निवासी अवध विहार थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगऱ।
*6.* विशाल पुत्र विक्रम सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
*7.* आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र अख्तरी निवासी मौहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगऱ।
*बरामदगी का विवरण*
*1.* फ्लेक्सो प्रिट्रिंग मशीन--01
*2.* सादी प्रिटिंग मशीन--01
*3.* बैंग सिलाई मशीन--03
*4.* इलेक्ट्रोनिक काटा--02
*5.* बैग छापने के छापे (डाई)-- 62
*6.* शक्ति भोग आटा मार्का खाली बैंग( 10-किग्रा)--- 8500
*7.* दीना शुद्ध चक्की आटा मार्का खाली बैंग 10 किग्रा---2000
*8.* अन्य ब्राण्ड मार्का खाली बैग-3200
*9.* खाली बैग बिना प्रिन्टेड-4200
*10.* IFFCO उर्वरक की कॉपीराईट खाली बोरी-150
*11.* IPL पोटाश की कॉपीराईट खाली बोरी-147
*12.* पुरानी खाद(जिप्सम) की बोरी-19
*13.* नमक की भरी व खाली बोरी- 27
*14.* पॉवर जनरेटर इंजन-01
*15.* गाडी छोटा हाथी नं0 UP 12 BT 0960
*16.* भारी मात्रा में अन्य नकली उर्वरक/आटा बनाने के उपकरण।